हेमंत यायावर अंग्रेज़ी-हिन्दी अनुवादक हैं। लगभग 22 वर्षों से वह पीआर इंडस्ट्री को सेवाएं देते आ रहे हैं। उनके काम में मुख्यतः अंग्रेज़ी की प्रेस विज्ञप्तियों और अखबारों/पत्रिकाओं में प्रकाशित होने वाले लेखों का अनुवाद करना शामिल है। हेमंत बच्चों व किशोरों के लिए कहानियां भी लिख चुके हैं। साहित्य, संगीत, सिनेमा में रुचि रखने वाले हेमंत ने कुछ वर्ष तक बतौर रेडियो प्रस्तोता आकाशवाणी के एफ.एम. रेनबो पर ज़ीरो ऑवर शो, आराधना आदि कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए हैं; थोड़ा सा अनुभव थिएटर का भी रहा है।